काठमांडू, नेपाल के धुलीखेल में करीब 3800 साल पुरानी किराट देवी की मूर्तियों के मिलने से पुरातत्‍वविद और विरासत को सहेजने वाले लोग उत्‍साहित हैं। इन मूर्तियों को जमीन से करीब 300 मीटर नीचे पाया गया। बताया जा रहा है कि यह मूर्ति नेपाल की सबसे पुरानी मूर्तियों में से एक है। इन मूर्तियों के मिलने के बाद बड़ी संख्‍या में लोग इसे देखने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इनकी तस्‍वीरों को जमकर शेयर किया जा रहा है।

माइरिपब्लिका वेबसाइट ने स्‍थानीय पुरातत्‍वविद श्रीकृष्‍ण धीमाल के हवाले से बताया कि इन मूर्तियों को सबसे पहले शुक्रवार को एक निर्माण के दौरान बरामद किया गया था। स्‍थानीय लोगों ने इसे अपने घर ले जाना चाहा लेकिन अन्‍य गांववालों को इन मूर्तियों के बारे में जानकारी मिल गई। उन्‍होंने बताया कि हमने जब इन मूर्तियों की खूबसूरती को देखा तो दंग रह गए।

धीमल ने कहा कि उन्‍होंने अन्‍य पुरातत्‍वविदों को इस बारे में जानकारी दी। पुरातत्‍वविदों ने बताया कि ये मूर्तियां प्रथम या द्व‍ितीय ईसापूर्व की हैं। उन्‍होंने बताया कि देखने से लग रहा है कि ये मूर्तियां किसी देवी की हैं। माना जा रहा है कि यह मूर्ति किराट देवी की है। धीमल ने कहा कि अगर यह सही है तो ये मूर्तियां करीब 3800 साल पुरानी हैं।

वहीं एक अन्‍य पुरातत्‍वविद उधव आचार्य का कहना है कि ये मूर्तियां आदिम काल की लग रही हैं। इसे देखकर लग रहा है कि ये दूसरी या तीसरे ईसापूर्व की हैं। यह नेपाल की सबसे पुरानी मूर्तियों में से एक है। पुरातत्‍वविदों ने इस इलाके में म्‍यूजियम बनाए जाने की मांग की है। उन्‍होंने इलाके में और ज्‍यादा खुदाई कराने की मांग की है।

One thought on “नेपाल में मिली 3800 साल पुरानी किराट देवी की मूर्तियां”
  1. Excellent blog right here! Additionally our webb site so muxh uup fast!
    What wweb host arre yoou thee uage of? Can I
    am gestting yoir assocdiate link for your host? I wantt my websiute loaded up as
    quickly aas yours lol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *