बलिया (उप्र), बलिया के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) अशोक चौधरी के विरुद्ध मारपीट व अपशब्द कहने के मामले में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है।

उभांव थाना प्रभारी योगेंद बहादुर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि चौकियां मोड़ के रजत चौरसिया की शिकायत पर उप जिलाधिकारी अशोक कुमार चौधरी के विरुद्ध बृहस्पतिवार रात नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शिकायत में चौरसिया का आरोप है कि वह बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे अपने भाई आशु के साथ चौकियां मोड़ स्थित दुकान पर बैठा था, तभी चौधरी अपनी सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के साथ वहां पहुंचे और कथित रूप से अपशब्द कहते लाठी से मारने लगे।

चौरसिया ने बताया कि इसके बाद चौधरी ने जबर्दस्ती दुकान से खींचकर दोनों भाइयों की पिटाई की।

उल्लेखनीय है कि उप जिलाधिकारी अशोक कुमार चौधरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार देर शाम निलंबित कर राजस्व परिषद से सम्बद्ध किया है।

मास्क की जांच के नाम पर चौधरी द्वारा लोगों की कथित रूप से पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ था।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: