नयी दिल्ली, भारत में 25 मई से घरेलू विमानों के फिर से उड़ान भरने की तैयारी के बीच दिल्ली हवाईअड्डा सोमवार से करीब 380 उड़ानों का संचालन करेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच करीब दो महीने तक उड़ानें निलंबित रहने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार घरेलू विमानों का संचालन देशभर में सोमवार से बहाल होगा।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘‘दिल्ली हवाईअड्डे पर सोमवार को करीब 380 विमानों का संचालन होगा। हवाईअड्डे से करीब 190 विमान रवाना होंगे और करीब 190 विमान यहां उतरेंगे।’’

दिल्ली हवाईअड्डे के संचालक डायल ने शनिवार को कहा था कि उसने यात्रियों के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वचालित हैंड सैनिटाइजर, फ्लोर मार्कर, प्रवेश और चेक-इन द्वारों को चिह्नित करने समेत कई कदम उठाए हैं।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने बताया कि हवाईअड्डे पर सामाजिक दूरी के नियमों को लागू करने और लोगों के बीच आपसी संपर्क को कम करने के लिए ये कदम उठाए गए हैं।

One thought on “दिल्ली हवाईअड्डे पर सोमवार से करीब 380 घरेलू विमानों का संचालन”
  1. Hey thuere I amm so excited I ound yor website, I really found yoou byy error,
    while I was searcning oon Goolgle for sokmething else, Regardless I amm here now and woud juust
    likoe to say thank you forr a tremendos post annd a all round excitng blog (I also love tthe theme/design), I don’t hawve
    tme tto go through iit all at thhe momemt bbut I hav savsd
    it and also included your RSS feeds, sso wwhen I havbe time I will be bachk to read much more, Pllease do keewp uup the awesone b.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *