लखनऊ। अगर आप लाॅकडाउन 4.0 में रात में सफर करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। आज रात लगभग एक बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर पांच किलो मीटर लम्बा जाम लगा हुआ था। हर कोई जानना चाहता था कि आगे क्या हुआ है। कोई कह रहा था कि गाड़ियों का एक्सीडेंट हुआ है। तो कोई कह रहा था कि आगे पुलिस ने रोका हुआ है।

मौके पर मौजूद पुलिस की मदद से जब मैं सबसे आगे पहुंचा तो वहां पहुंच कर पता चला कि तीन दिन पहले ही उत्तर प्रदेष सरकार के आदेष पर लोगों को रात में सफर करने पर रोक लगा दी गई है।

मौके पर मौजूद सैफई के क्षेत्राधिकारी चंद्र पाल सिंह से मुलाकात हुई उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेष सरकार ने लोगों की जान-मान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रात में सफर पर रोक लगाई गई है।

उन्होंने बताया कि रात में लम्बी दूरी से लोग सफर करके आते हैं। सुबह के वक्त नींद आने के कारण एक्सीडेट का खतरा बढ़ जाता है।
जाम में फसे लोगों ने कहा कि उन्हें सही जगह जानकारी नहीं दी गई। अगर ऐसा था तो हम लोगों को ऐसी जगह पर रोका जाना चाहिए था जहां पर कम से कम पीने का पानी तो मिल सके।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: