चित्रकूट (उप्र), उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में सात और लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है । अब यहां कुल संक्रमितों की संख्या 15 हो गयी है।

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद कुमार ने सोमवार को बताया कि प्रयागराज से रविवार रात आयी जांच रिपोर्ट में सात लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

कुमार ने बताया कि संक्रमित पाए गए सात में पांच लोग मुंबई से आये प्रवासी मजदूर हैं, जिन्हें पृथकवास में रखा गया था।

उन्होंने बताया कि सभी मरीजों के गांवों को ‘निषिद्ध जोन’ घोषित कर सील कर दिया गया है और उनके संपर्क में आये अन्य व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

कुमार ने बताया कि जिले में अब संक्रमितों की संख्या 15 हो गयी है । इनमें से 14 का इलाज चल रहा है। एक व्यक्ति बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद ठीक हो चुका है ।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: