वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सैन्य सहायक के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि वह हर दिन कोविड-19 की जांच कराएंगे।

ट्रंप का एक सैन्य सहायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। राष्ट्रपति ने बताया कि उनका उसके साथ काफी कम संपर्क था।

ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में पत्रकारों से कहा, ‘‘मेरा इस व्यक्ति के साथ बहुत कम निजी संपर्क था। मैं जानता हूं कि वह कौन है। अच्छा व्यक्ति है, लेकिन मेरा उनसे बहुत कम संपर्क था। देश के उपराष्ट्रपति माइक पेंस का उनके साथ बहुत कम संपर्क था, लेकिन माइक और मेरी जांच की गई। हम दोनों की जांच की गई।’’

ट्रंप ने सवालों के जवाब में कहा कि उनकी, उपराष्ट्रपति और व्हाइट हाउस के अन्य कर्मियों की कोरोना वायरस के लिए हर दिन जांच की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अभी जांच कराई। मैंने कल और आज जांच कराई थी तथा जांच में संक्रमित नहीं पाया गया। माइक ने अभी जांच कराई और वह संक्रमित नहीं पाए गए।’’

इस बीच, ट्रंप ने कहा कि चीन से दुनियाभर में जानलेवा संक्रामक रोग का फैलना या तो चीन की भयंकर गलती थी या फिर वे इसे रोकने में असमर्थ रहे।

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस जहां से यह शुरू हुआ, वहीं इसे रोका जा सकता था। यह करना आसान होता, लेकिन कुछ तो हुआ है।’’

राष्ट्रपति ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘या तो उन्होंने एक भयंकर गलती की या संभवत: वे इसे रोकने में असमर्थ रहे। कोई तो बेवकूफ था। उन्होंने इसे नहीं रोका जो कि उन्हें रोकना चाहिए था। यह बहुत गलत है।’’

कोरोना वायरस से दुनियाभर में 2,64,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 37 लाख लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। अकेले अमेरिका में 76,000 से अधिक लोगों ने जान गंवाई और 12 लाख लोग संक्रमित पाए गए।

ट्रंप ने बताया कि यह जानलेवा विषाणु 180 से अधिक देशों में फैल गया।

About The Author

12 thoughts on “कोरोना वायरस की हर दिन जांच कराएंगे ट्रंप

  1. Our parents need us. We government employees need transfer to our native place so that we can look after our old age parents.

  2. Wives of Inspectors, who employed in State Govt either to remain alone or resign their job to live with husband under this circumstance. This is very awkward situation for the wife and Husband both, as they have to choose between “Family” and “Career

  3. Open Inter Zonal Transfer(ICT) for the welfare of your back bone cadre (Inspector of GST & C.Ex.) @cbic_india as employees are leaving their jobs, many staff members are not able to fulfill their family responsibilities and suffering from Mental trauma.

  4. Does Govt. employees’ mental health matters to the Govt. ?
    Please take corrective action before it’s too late.

  5. Absence of ICT is killing the zeal of many dedicated officers, which ultimately brings down the productivities

  6. Please listen to the call of CGST INSPECTORS.. This Ex post facto law
    ruining the life of people.

  7. PLEASE help us_open ICT GST INSPECTORS as many wives of Inspectors bound to leave their jobs due to ban on ICT

  8. #OpenICTinCBIC
    अतंरराज्य आयुक्तालय स्थानांतरण बंद होने की वजह से निरीक्षक मानसिक तनाव में कार्य करने को मजबूर है। कोविड 19 के लॉकडॉउन में फंसे मजदूर इसके जागते उदाहरण है।

  9. @cbic_india के हजारों इंस्पेक्टरों की अंतरराज्यीय स्थानांतरण की मांग हैं, जहां उनकी पत्नी राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं कर रहे हैं।

  10. So many government working ladies are working in corona and their husbands are away from her they are facing so many problem and they are helpless and GST department is not opening their husbands transfer also. Department is also creating problem for her

Leave a Reply

%d bloggers like this: