जींद, अब रेलवे जंक्शनों पर भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराया जाएगा। यह तिरंगा जींद सहित 14 रेलवे जंक्शनों पर लगाया जाएगा। जिन जंक्शनों पर यह तिरंगा लहराना है उन पर रेलवे ने 100 फीट ऊंचा स्तंभ बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

गौरतलब है कि उत्तर रेलवे ने दिल्ली मंडल के अधीन आने वाले आठ रेलवे स्टेशनों पर 100 फीट ऊंचा स्तंभ बना कर इस पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया है। इनमें दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन, सोनीपत, पानीपत, करनाल एवं कुरुक्षेत्र शामिल हैं। इन रेलवे स्टेशनों पर 100 फीट ऊंचा स्तंभ बनाया जा चुका है।

अब रेलवे ने दिल्ली मंडल के 14 और रेलवे स्टेशनों पर भी राष्ट्रीय ध्वज लगाने का निर्णय लिया है। इन स्टेशनों में जींद, कैथल, झज्जर, गुरूग्राम, पलवल, रोहतक, फरीदाबाद, मेरठ नगर, शाहदरा, गाजियाबाद, दिल्ली सराय रोहिल्ला, शामली, मानसा, मुजफ्फरनगर शामिल हैं।

उत्तर रेलवे दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक :डीआरएम: एससी जैन ने बताया कि रेलवे द्वारा 14 रेलवे स्टेशनों पर तिरंगा फहराए जाने का निर्णय लिया गया है। तिरंगे को फहराए जाने का उद्देश्य रेलगाडिय़ों में यात्रा करने वाले यात्रियों में राष्ट्रीयता और देशभक्ति की भावना पैदा करना है।

उन्होंने बताया कि इसके लिए रेल मंत्रालय द्वारा दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: