नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में वजीराबाद को पूर्वी दिल्ली से जोड़ने वाले सिग्नेचर ब्रिज को सोमवार से 10 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा। यह पुल अस्थायी प्लेटफॉर्म और टॉवर क्रेन को हटाने के लिए बंद किया जा रहा है।

यातायात पुलिस ने रविवार को परामर्श जारी करके लोगों से इस मार्ग से बचने को कहा।

परामर्श के मुताबिक, सिग्नेचर ब्रिज चार नवंबर की आधी रात से 14 नवंबर की मध्य रात्रि तक पूरी तरह से बंद रहेगा।

उसमें बताया गया है कि पुराना वजीराबाद का पुल, खजुरी चौक, और मजनू का टीला में भारी यातायात होगा। युमना पार जाने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। वे युमना पुल, लौहे का पुल, गीता कॉलोनी फ्लाईओवर, विकास मार्ग, एनएच-24 का इस्तेमाल कर सकते हैं।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: