लखनऊ। फेम इंडिया द्वारा आयोजित मास्टर शेफ ऑफ लखनऊ सीजन-1 के सफलता को देखते हुए फेम इंडिया एलजी कंपनी के सहयोग इसका दूसरा सीजन का आयोजन करने जा रही है। यह जानकारी फेम इंडिया के प्रोपराइटर मुकेश मिश्रा ने आज एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि मास्टर शेफ ऑफ लखनऊ उन लोगों को एक ऐसा मंच प्रदान करता है जिन्हें खाना बनाने का बेहद शौक है।

इस बार प्रतियोगिता के आडिशन दो चरणों में होंगे। पहला ऑडीशन तीन नवम्बर को कलर्स रॉयल कैफे हजरतगंज और दूसरा ऑडीशन 10 नवम्बर को फीनिक्स मॉल आलमबाग में होगा।

ऑडीशन में सफल प्रतिभागियों को लाइव कुकिंग की परीक्षा से गुजरना होगा।

एलजी कंपनी द्वारा प्रतिभागियों को 30 ऐसी रेसिपी के बारे में बताया जायेगा मानव स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद हैं और उन्हें ओवन में बनाया जा सकता है।

प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में सिटी शेफ आरती श्रीवास्तव, यूट्यूबर नलिनी षर्मा, फूड कंसलटेंट हरमीत सिंह, एक्जीक्यूटिव शेफ प्लेमैक्स कमल देव, रॉयल किंग के चाट किंग हरदयाल मौर्या होगे।

प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में एस आर गु्रप्स के पवन सिंह चौहान, आनंदी मैजिक वर्ल्ड के राहुल गुप्ता, फैशन ऑइकन ओमदीप कविता मोटियानी, ओम प्रकाश आहूजा, करण कुमार, सीमा मिश्रा, मॉडल रानी श्रीवास्तव व मॉडल व एक्टर गरिमा राजपूत अपना सहयोग देंगे।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: