कानपुर (उप्र) कानपुर के कल्याणपुर इलाके में बुधवार को एक पुलिस इंस्पेक्टर को कथित तौर पर दस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

एंटी करप्शन विभाग के शंभू नाथ तिवारी ने बताया कि कानपुर देहात में अपराध शाखा में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर रामवीर सिंह को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

गुरसहायगंज, कन्नौज के रहने वाले शिकायतकर्ता सोनू शर्मा ने एंटी करप्शन विभाग में शिकायत की थी कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले में अंतिम रिपोर्ट लगाने के लिए इंस्पेक्टर ने 10 हजार रूपये की मांग की है। इसकी जांच जब एंटी करप्शन विभाग ने की तो प्राथमिक जांच में आरोप सही पाये गये।

तिवारी ने बताया कि इंस्पेक्टर सिंह ने शिकायतकर्ता सोनू को आज पनकी..कल्याणपुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास राशि देने के लिये बुलाया। जैसे ही सोनू ने इंस्पेक्टर को रूपये दिये एंटी करप्शन विभाग की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

 

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: