श्रीनगर, भारतीय वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में हेलिकॉप्टर के दोनों पायलटों और उसमें सवार चार अन्य लोगों के अलावा एक स्थानीय नागरिक की भी जान चली गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बडगाम के गारेंद कलां गांव के पास मैदान में सुबह 10 बजकर पांच मिनट पर हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। घटनास्थल से सात शवों को बरामद किया गया।

अधिकारी ने कहा कि इस हादसे में पायलट के अलावा एक ऑपरेटर और चालक दल के तीन अन्य सदस्यों की जान चली गई।

उन्होंने बताया कि मृतकों में से एक व्यक्ति की पहचान स्थानीय निवासी किफायत हुसैन गनी के तौर पर हुई जबकि चार की पहचान की जा रही है।

नयी दिल्ली में अधिकारियों ने बताया कि यह एमआई-17 हेलिकॉप्टर था।

इससे पहले, श्रीनगर में अधिकारियों ने विमान को जेट बताया था। उन्होंने बताया कि विमान के दो टुकड़े हो गए और उसमें फौरन आग लग गई।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: