लखनऊ। महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ‘सतत महिला स्वास्थ्य के परिप्रेक्ष्य में रजोधर्म की वर्जना का विवेचन (Toward Sustainable Women Health: Decoding the Menstruation Taboo) विषय पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्घाटन मुख्य अतिथि लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया।

महापौर ने अपने वक्तव्य में महिला स्वास्थ्य के विविध आयामों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महिलाओं को घर के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए। साथ ही स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

सेमिनार में मुख्य वक्ता प्रोफेसर राकेश तोमर ने अपना सारगर्भित वक्तव्य प्रस्तुत किया। प्रोफेसर राकेश तोमर, सउदी अरब में किंग फहाद पेट्रोलियम एण्ड मिनरल्स विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं।

सेमिनार के आरम्भ में महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर मंजू दीक्षित ने प्रेक्षागृह में उपस्थित समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया।

सेमिनार की संयोजक डॉ. गुंजन शाही ने विषय प्रवर्तन करते हुए उससे जुड़ी विविध सामाजिक एवं धार्मिक वर्जनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने महिलाओं में होने वाले रोगों व उनसे बचाव संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिलाओं को किस तर का खान-पान करना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. सनोबर हैदर ने किया।

इस अवसर पर विशिष्ट वक्ता के रूप में राममनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय की डॉ. अलका सिंह, केजीएमयू की प्रोफेसर अंजू अग्रवाल मौजूद थीं।

सेमिनार को सफल बनाने के लिए डॉ. गुंजन शाही, डॉ. मंजू दीक्षित, डॉ. मधुमिता गुप्ता, डॉ. उमा सिंह, डॉ. पूनम बाजपेयी ने विशेष योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *