नयी दिल्ली, अमेरिकी पेशेवर मुक्केबाज मोहम्मद अली की बेटी हाना का कहना है कि उनके पिता चाहते थे कि उनकी बहन लैला मुक्केबाजी में करियर बनाने के बजाय नियमित नौकरी करे।

हाना के अनुसार अली ने लैला को मनाने की कोशिश की कि वह अपने मुक्केबाज बनने के फैसले पर दोबारा विचार करे लेकिन तब उन्हें लगा कि वह मुक्केबाजी को लेकर गंभीर है तो उन्होंने उसका पूरा समर्थन किया और उन्हें उस पर गर्व महसूस होता था।

हाना इस महान मुक्केबाज की तीसरी बेटी हैं, उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पापा का यह एक गुण था कि अगर वह बच्चों की पसंद से सहमत नहीं होते थे तब भी वे समर्थन करते और अच्छा करने के लिये प्रोत्साहित करते। वह बस प्रार्थना करते रहते कि लैला को मुक्केबाजी के दौरान चोटिल नहीं हो। भगवान ने भी उनकी सुनी क्योंकि वह बिना हारे रिटायर हुई और कभी भी चोटिल नहीं हुई। ’’

हाना ने अपने संस्मरण ‘एट होम विद मोहम्मद अली’ में इस महान मुक्केबाज के विभिन्न पहलुओं को उजागर किया है।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: