नयी दिल्ली, हिंदुजा समूह की कंपनी अशोक लेलैंड ने आज कहा कि उसने युद्धक वाहनों के लिये ठेका हासिल किया है। इसके साथ ही इस क्षेत्र में उसकी पहल हुई है। अशोक लेलैंड के रक्षा- कारोबार प्रमुख अमनदीप सिंह ने कहा कि कंपनी की कारोबार विस्तार की रणनीति के तहत कंपनी ट्रैक्ड व्हीकल्स के क्षेत्र में काम कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस जीत के साथ हमने एक और अहम् पड़ाव हासिल कर लिया है जिसमें हमने रक्षा युद्धक वाहनों पर काम करना शुरू किया है। हम भारतीय नौसेना के मौजूदा बीएमपी..टैंक में उन्नयन के लिये काफी संभावनायें देखते हैं। सिंह ने कहा कि ऐसे सैनिक वाहनों के लिये कई अन्य देशों में भी संभावनायें मौजूद है।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: