लखनऊ, उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिमी मानसून का जोर बरकरार है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्‍य के अनेक हिस्‍सों में बारिश हुई।

आंचलिक मौसम केन्‍द्र की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अनेक हिस्‍से मानसूनी बारिश से तर-बतर रहे। इस अवधि में नानपारा में सबसे ज्‍यादा 10 सेंटीमीटर वर्षा हुई। इसके अलावा भटपुरवाघाट, नरैनी और बदायूं में नौ-नौ, कायमगंज में आठ, फतेहगढ़, रामनगर, सम्‍भल, बरेली, बुढ़ाना तथा नजीबाबाद में सात-सात सेंटीमीटर और शारदानगर, सिधौली, बनी, सिरौली गौसपुर और सहसवान में छह-छह सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी।

पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को इस बारिश से राहत मिली है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्‍य के गोरखपुर, फैजाबाद, बरेली, लखनऊ और आगरा मण्‍डलों में अधिकतम तापमान सामान्‍य से काफी नीचे दर्ज किया गया। अगले 24 घंटों के दौरान भी राज्‍य के ज्‍यादातर इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। कुछ स्‍थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा भी हो सकती है।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: