उन्नाव, अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने रविवार को शरीयत को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, देश की व्यवस्था देश के संविधान से चलेगी इसलिए जिन्हें शरीयत की आवश्यकता हो, वे पाकिस्तान चले जाएं।

साक्षी महाराज ने आगे कहा, ‘इस देश में शरीयत की कोई आवश्यकता नहीं है। जिन लोगों को भारतीय संविधान में भरोसा नहीं, उन्हें भारत मे रहने का अधिकार नहीं है।’ बता दें कि ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) द्वारा देश के हर जिले में शरीयत कोर्ट का गठन किए जाने की चर्चा छेड़े जाने के बाद से इस मुद्दे पर काफी विवाद हो चुका है।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: