ऐस्पन (अमेरिका), सीआईए के एशिया मामलों के एक शीर्ष विशेषज्ञ ने यह दावा किया है कि विश्व शक्ति के तौर पर अमेरिकी का स्थान लेने के लिए चीन सभी हथकंडे अपना रहा है।

कॉलोराडो में ‘ ऐस्पन सिक्योरिटी फोरम ’ के दौरान कल सीआईए के ईस्ट एशिया मिशन सेंटर के सहायक निदेशक माइकल कॉलिन्स ने कहा कि चीन युद्ध नहीं करना चाहता लेकिन राष्ट्रपति शी चिनफिंग की सरकार विभिन्न मोर्चों पर अमेरिका को कमजोर करने के लिए काम कर रही है। चीन का यह तरीका रूस की बहुचर्चित गतिविधियों से भिन्न है।

उन्होंने कहा , ‘‘ मैं कहना चाहूंगा .. कि वह हमारे खिलाफ जो (जंग) कर रहे हैं वह मूल रूप से शीत युद्ध है .. जो (अमेरिका और सोवियत संघ के बीच हुए) शीत युद्ध की तरह नहीं लेकिन पारिभाषिक तौर पर शीतयुद्ध है। ’’ पिछले दिनों अमेरिका और चीन के बीच शुल्क मुद्दे को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों राष्ट्रों के बीच तनाव बढ़ गया है।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: