नयी दिल्ली, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि भारतीय खेलों से राजनीति खत्म होनी चाहिए। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सदस्य रंजीत रंजन के प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने यह टिप्पणी की।

रंजीत रंजन ने सवाल किया था कि पूर्व खिलाड़ियों को वो सम्मान क्यों नहीं मिल पा रहा है जिसके वे हकदार हैं तथा सरकार उनको नौकरी देने या आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए क्या कर रही है? उनके प्रश्न के जवाब में राठौड़ ने कहा, मेरा यह कहना है कि भारतीय खेलों के अंदर से राजनीति खत्म होनी चाहिए। जगदंबिका पाल के पूरक प्रश्न के उत्तर में राठौड़ ने यह भी कहा कि मणिपुर में राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय की स्थापना हो रही है और आगे दूसरे राज्यों में इसके केंद्र खोले जाएंगे।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: