मुंबई ,  बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 266.80 अंक की बढ़त के साथ 35,645.40 अंक पर बंद हुआ। मुख्य रूप से वाहन , बैंक तथा ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार को मजबूती मिली। व्यापार युद्ध तथा वृहत आर्थिक परिस्थितियों को लेकर चिंता के काण वैश्विक बाजारों में गिरावट के विपरीत भारतीय बाजार में सुधार हुआ। घरेलू संस्थागत निवेशक लिवाल बने हुए है तथा जून के परचेजिंग मैनेजर्स सूचकांक ( पीएमआई) में घरेलू विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में तेज सुधार की रपट से भी बाजार को उत्साह मिला। जून में नए आर्डर मिलने से सेवा क्षेत्र में एक साल की सबसे तीव्र वृद्धि होने का संकेत है। इस बीच सरकार के आज धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 200 रुपये क्विंटल तक की बढ़ोतरी किए जाने से कोहिनूर फूड्स , एलटी फूड्स , चमनलाल सेतिया एक्सपोर्ट तथा केआरबीएल जैसी कृषि से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में 12 प्रतिशत से अधिक की तेजी आयी। मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने आज हुई बैठक में 14 खरीफ फसलों के एमएसपी बढ़ाने को मंजूरी दी। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स मजबूती के साथ 35,385.52 अंक पर खुला और एक समय दिन के उच्चतम स्तर 35,667.31 अंक तक चला गया। अंत में यह 266.80 अंक या 0.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 35,645.40 अंक पर बंद हुआ। कल सेंसेक्स में 114.19 अंक की की तेजी आयी थी। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 70 अंक या 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,769.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,777.15 से 10,677.75 अंक के दायरे में रहा। इस बीच , अस्थायी आंकड़ों के अनुसार शुद्ध आधार पर घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने कल 278.84 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,043.31 करोड़ रुपये के मूल्य के शेयर बेचे।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: