गुडगांव ,  हरियाणा के वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज कहा कि राज्य में हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए 25 लाख पौधे रोपने का विशेष अभियान चलाया जाएगा। सिंह ने भोंडसी गांव में एक कार्यशाला में कहा कि इस अभियान में जन भागीदारी बढ़ाने के लिए सरकारी स्कूलों के छात्रों को पौधारोपण और उसकी देखभाल के लिए तीन साल तक हर छह महीने में 50 रूपए दिए जाएंगे। इस कार्यशाला का आयोजन जर्मनी की संस्था जीआईजेड ने भारत सरकार के वन , पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में किया था। इस दौरान मंत्री ने जलवायु परिवर्तन के परिणामों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने हरियाणा में हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए ‘ हर घर हरियाली ’ तथा ‘ हर घर पेड़ों की छांव ’ जैसी अनेक योजनांए लागू की हैं।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: