अब Zomato करेगा शराब की होम डिलीवरी?

0

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए इस वक्त कोई भी इंसान घर से बाहर नहीं निकलना चाहता. सोचिए अगर पीने वालों को भी अगर घर पर ही शराब मुहैया करा दी जाए तो कितना अच्छा हो. सोचिए मत अब ये बात सच होने वाली है. जी हां, Zomato बहुत जल्द आपको खाना डिलीवरी करने के साथ-साथ शराब भी घर पर देने पर विचार कर रहा है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार Zomato ने शराब के बड़े संगठन इंटरनेशनल स्पिरीट्स एंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ISWAI) को एक प्रस्ताव भेजा है. जोमैटो सीईओ मोहित गुप्ता की ओर से भेजे गए इस प्रस्ताव में शराब की होम डिलीवरी शुरू करने की पेशकश की गई है. कंपनी ऑरेंज और ग्रीन जोन में शराब घर पर ही डिलीवर करना चाहती है.

दो राज्यों में शराब की होम डिलीवरी
मामले से जुड़े जानकारों का कहना है कि शराब की होम डिलीवरी कोरोना वायरस को दूर रखने का सही तरीका हो सकता है. हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने घर पर ही शराब की डिलीवरी की इजाजत दी है. इसी तरह पंजाब सरकार ने भी अपनी शराब की दुकानों को खोलने के साथ होम डिलीवरी की मंजूरी देने का फैसला किया है.

बताते चलें कि देश में 4 मई से लॉकडाउन में ढील दिए जाने के साथ ही ज्यादातर राज्यों में शराब की दुकानें खोलने की भी इजाजत दे दी गई है. लेकिन दिल्ली और महाराष्ट्र समेत ज्यादातर राज्यों में लोग शराब की दुकानों पर उमड़ पड़े हैं जिसकी वजह से कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ गया है. हालांकि दिल्ली सरकार ने भीड़ कम करने के लिए शराब की कीमतों में 70 फीसदी कोरोना टैक्स भी लगाया गया है. इसके बावजूद समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *