अमृतसर हादसा: रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया

0

नयी दिल्ली, रेलवे ने अमृतसर में शुक्रवार को ट्रेन से हुए हादसे के पीड़ितों के परिजनों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

अधिकारियों ने बताया कि 01832223171 और 01832564485 नंबरों पर फोन करके हादसे के बारे में जानकारी ली जा सकती है।

मनावला स्टेशन का फोन नंबर 0183-2440024, 0183-2402927 और फिरोजपुर का हेल्पलाइन नंबर 01632-1072 है।

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी, उत्तरी रेलवे के महाप्रबंधक विश्वेश चौबे रात 11 बजे वायुसेना के विमान से दिल्ली से रवाना होंगे।

गौरतलब है कि रेल की पटरियों के पास रावण दहन को देख रहे लोग ट्रेन की चपेट में आ गए जिसमें कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई और 72 अन्य जख्मी हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *