मिजोरम में 18,081 HIV संक्रमण से ग्रस्त

0

एजल, मिजोरम राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी ने बुधवार को कहा कि राज्य में अक्तूबर 1990 से इस साल अगस्त तक कम से कम 18,081 लोग एचआईवी संक्रमण से ग्रस्त पाए गए हैं। मिजोरम की कुल आबादी 11 लाख है।

अधिकारी ने बताया कि इंडियन एचआईवी एस्टिमेशन्स 2017 टेक्निकल रिपोर्ट के मुताबिक, मिजोरम एचआईवी संक्रमण के मामले में देश में पहले स्थान पर है।

अधिकारी ने बताया कि इनमें से 66 प्रतिशत एचआईवी संक्रमण के मामले असुरक्षित यौन संबंधों की वजह से हैं। इसके बाद इंजेक्शन की सुई के दोबारा इस्तेमाल की वजह से संक्रमण के मामले हैं, जबकि करीब एक प्रतिशत मामले समलैंगिकता के कारण सामने आए हैं।

अधिकारी ने बताया कि 25-34 साल आयु वर्ग में एचआईवी संक्रमित लोगों की संख्या 42 प्रतिशत से अधिक है जबकि 35-49 आयु वर्ग के 26 फीसदी लोग एचआईवी से संक्रमित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *