उत्तराखंड विस का अगला सत्र 18 सितम्बर से
देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा का सत्र 18 सितंबर से शुरू होगा। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य विधानसभा सत्र को 18 सितंबर से आयोजित करने का फैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि देहरादून में आयोजित होने वाला यह सत्र 24 सितम्बर तक चलेगा। गौरतलब है कि मार्च में चमोली के गैरसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आयोजित किया गया था।

