RSS के 100 वर्ष: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किया विशेष टिकट और सिक्का

नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शताब्दी समारोह में शामिल हुए। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री ने स्मारक डाक टिकट और 100 रुपए का विशेष स्मृति सिक्का जारी किया।
पीएम मोदी ने कहा कि “संघ की 100 वर्ष की इस गौरवमयी यात्रा की स्मृति में भारत सरकार ने विशेष डाक टिकट और स्मृति सिक्के जारी किए हैं। 100 रुपए के सिक्के पर एक ओर राष्ट्रीय चिन्ह है और दूसरी ओर सिंह के साथ वरद-मुद्रा में भारत माता की भव्य छवि अंकित है।”
प्रधानमंत्री ने इस अवसर को देश और स्वयंसेवकों के लिए ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा, “ये हमारी पीढ़ी का सौभाग्य है कि हमें संघ के शताब्दी वर्ष जैसा महान अवसर देखने को मिल रहा है। मैं राष्ट्र सेवा को समर्पित कोटि-कोटि स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं देता हूं और अभिनंदन करता हूं। संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नवरात्र और विजयादशमी की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि विजयादशमी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की आत्मा है— “ये अन्याय पर न्याय की जीत, असत्य पर सत्य की जीत और अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है। 100 वर्ष पूर्व जब संघ की स्थापना हुई थी, तो वह कोई संयोग नहीं था। यह भारत की उस सनातन परंपरा का पुनरुत्थान था, जिसमें राष्ट्र चेतना समय-समय पर युग की चुनौतियों का सामना करने के लिए अवतार लेती है। इस युग में संघ उसी अनादि राष्ट्र चेतना का पुण्य अवतार है।”