भितरकनिका में बनेगा विश्व स्तरीय इंटरप्रिटेशन सेंटर
केन्द्रपाड़ा, ओडिशा सरकार ने विश्वप्रसिद्ध भितरकनिका उद्यान की वनस्पति और जीव जन्तु के साथ ही समृद्ध जैवविविधता दिखाने के लिए अत्याधुनिक इंटरप्रिटेशन सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में राष्ट्रीय उद्यान का दंगमाल में एक इंटरप्रिटेशन सेंटर है लेकिन यह राज्य के सर्वश्रेष्ठ जैवविविधता वाले क्षेत्र के विशाल रिजर्व के संरक्षण के काम में अपर्याप्त साबित हुआ है।
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए भितरकनिका में एक विशेषज्ञता प्राप्त एवं विश्व स्तरीय इंटरप्रिटेशन सेंटर स्थापित करने की आवश्यकता है।’’ इस परियोजना को इंटिग्रेटेड़ कोस्टल जोन मैनेजमेंट प्रोग्राम (आईसीजेडएमपी) के तहत मंजूरी मिल गई है और इसके निर्माण में तीन करोड़ रूपए की लागत आएगी।
आईसीजेडएमपी के परियोजना निदेशक सुशांत नंदा के बताया कि निर्माण कार्य ठंड में शुरू होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी एक ऐसी केन्द्र बनाने की योजना है जो पर्यटकों को आकर्षित करे और इसके साथ ही जहां छात्रों को पर्यावरण के बारे में सीखने का मौका मिल सके।’’

