भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका पर आठ विकेट से जीत के बाद इसे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ मैच करार दिया और उम्मीद जताई कि टीम बांग्लादेश के खिलाफ बर्मिंघम में होने वाले सेमीफाइनल में ऐसा ही प्रदर्शन दोहराएगी क्योंकि वहां की पिच उनके खेल के अनुकूल है.

भारत ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के आमंत्रित किया और उसकी टीम को 44.3 ओवर में 191 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद कोहली ( नाबाद 76) और शिखर धवन (78) की शानदार पारियों से भारत ने 12 ओवर पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में चौथी बार दक्षिण अफ्रीका को हराया.

डिविलियर्स को आउट करना टर्निंग प्वाइंट
कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘टॉस जीतना अच्छा रहा. विकेट कुछ खास नहीं बदला. यह बल्लेबाजी के लिये बहुत अच्छा विकेट था. हमारी फील्डिंग आज अच्छा रही और उन्होंने गेंदबाजों का पूरा साथ दिया. जब भी मौका मिलता है तो आपको उसका फायदा उठाना चाहिए. यह अच्छा रहा कि हम उसे (एबी डिविलयर्स) को जल्दी आउट करने में सफल रहे क्योंकि वह आपको नुकसान पहुंचा सकता है.’

कप्तान ने धवन की भी तारीफ की जिन्होंने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी. कोहली ने कहा, ‘यह जरूरी था कि कोई आखिर तक बल्लेबाजी करे. शिखर ने बेजोड़ बल्लेबाजी की. अब तक हमने (टूर्नामेंट में) जितने भी मैच खेले यह संभवत: उनमें सर्वश्रेष्ठ था.’

सेमीफाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया
भारत को सेमीफाइनल में बर्मिंघम में बांग्लादेश से भिड़ना होगा और कोहली ने कहा कि उन्हें वहां की पिच पसंद है, लेकिन साथ ही अपने खिलाड़ियों को अति आत्मविश्वास से बचने की सलाह भी दी.

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हम बर्मिंघम में खेले हैं. हमें वह पिच पसंद है और हमारे खेल के अनुकूल है. हम पीछे मुड़कर नहीं देखते. सुधार की हमेशा गुंजाइश रहती है. आप तारीफों के सहारे नहीं रह सकते हो.’

About The Author

%d bloggers like this: