लखनऊ। रविवार को एपिक इवेंट द्वारा आयोजित प्री होली सेलिब्रेशन ‘रंग दे गुलाल मोहे सीजन-3‘ में 51 महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अपर्णा बिष्ट यादव व विशिष्ट अतिथि डा0 प्रीति वर्मा सदस्य राज्य बाल संरक्षण आयोग उत्तर प्रदेश एवं पवन सिंह चैहान चेयरमैन एसआर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन व एपिक इवेंट की सीईओ हेमा खत्री ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने लोक नृत्य प्रस्तुत किए एकल नृत्य प्रस्तुत किए, गीत गाए, काव्य पाठ किया। फागुन मास का स्वागत करते हुए सभी ने फूलों की होली खेली एवं एक दूसरे को गुलाल लगाकर यह संदेश दिया की गिले शिकवे भूलकर होली के उत्सव मनाया। कार्यक्रम में ममता त्रिवेदी, सोनिया रस्तोगी, उपासना शिंपी, रश्मि मिश्रा, अंजली यादव, राखी सिंह, शिखा, मंजुलिका, अस्थाना नीलू श्रीवास्तव आदि कई महिलाओं ने उत्सव में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन मनीष पंडित ने किया।