नयी दिल्ली, सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग सो और गलवान घाटी में हुई दो अलग अलग झड़पों में चीन के सैनिकों से निपटने में अनुकरणीय धैर्य और साहस दिखाने के लिए भारतीय सेना के पांच जवानों को बुधवार को प्रशस्तिपत्र प्रदान किये। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी।

सैनिकों को यह प्रशस्तिपत्र पूर्वी लद्दाख में एक अग्रिम स्थल पर प्रदान किये गए।

सेना प्रमुख लद्दाख में पिछले सप्ताह गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प के बाद चीन के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर सैन्य तैयारियों का जायजा लेने के लिए वर्तमान समय में लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर हैं। चीन के सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे और 76 घायल हो गए थे।

सूत्रों ने कहा कि पैंगोंग सो क्षेत्र और गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ इुई झड़प में चीनी सैनिकों के साथ निपटने में अनुकरणीय धैर्य और साहस प्रदर्शित करने के लिए पांच सैनिकों को सेना प्रमुख द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए।

सेना प्रमुख ने गलवान घाटी के पैट्रोल प्वाइंट 14 पर 15 जून को हुई घटना में शामिल सैनिकों को प्रशस्ति बैज लगाये।

सेना ने इन सैनिकों के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है और यह भी नहीं बताया है कि ये किस यूनिट के हैं।

गलवान घाटी में झडप 15 जून को हुई थी जबकि पैंगोंग सो में झड़प पांच मई को हुई थी।

सूत्रों ने कहा कि जिन सैनिकों को सम्मानित किया गया उनमें से अधिकतर ने चीनी सैनिकों को गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों पर हमले के लिए दंडित करने में काफी साहस दिखाया।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘जब भी सेना प्रमुख किसी इकाई का दौरा करते हैं तो उन कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करना सामान्य बात है जो ड्यूटी के दौरान असाधारण समर्पण प्रदर्शित करते हैं। वर्तमान मामले में भी कर्मियों को कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए सम्मानित किया गया है।’’

जनरल नरवणे ने अपने लद्दाख दौरे के दूसरे दिन आज चार अग्रिम क्षेत्रों में सेना की तैयारियों का जायजा लिया और वहां तैनात सैनिकों के साथ संवाद किया।

सेना प्रमुख का इस क्षेत्र का दौरा ऐसे समय हुआ है जब चीन पैंगोंग सो, गलवान घाटी और गोगरा हॉट स्प्रिंग सहित पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैनिकों और हथियारों की तैनाती बढ़ा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी और 14वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह के साथ मंगलवार और बुधवार दोनों ही दिन क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।

5 thoughts on “सेना प्रमुख ने पांच सैनिकों को सम्मानित किया”
  1. We’re a gaggle off volunteers and openiing a
    new schheme in ouur community. Yourr wweb sie offeredd uus wiith vluable informaton too work on. You’ve done a formidable task annd ouur whole neighborhood will probably bbe grateful too you.

  2. Good day! I could have swprn I’ve visited thiis sitre beffore but avter lookibg att maany of the articles
    I realized it’s new tto me. Regardless, I’m definitely pleased I found iit annd I’ll bbe book-marking iit and checking bback often!

  3. Great webog righht here! Additionally your site
    rather a loot up very fast! Whatt hostt are yyou thhe uusage of?
    Caan I am getting your afgfiliate link to your host?
    I wissh my skte loaded up as quickly as yous lol

  4. Simoly want too say your article iis as astounding.
    Thee clearness iin your posxt iss simply excellent andd i could
    assume you’re aan expert oon thgis subject. Weell ith yokur
    permission let mee to grab your RSS feed too keep updaated wth forrthcoming post.

    Thanjks a million and please keewp up thhe rewardihg work.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *