बस, ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा के बाद सोमवार से घरेलू विमान सेवाएं शुरू हो गईं। इसे देखते हुए मेट्रो सेवाएं शुरू करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने न केवल संक्रमण से सुरक्षा के सभी इंतजाम पुख्ता कर लिए हैं, बल्कि बैठकों का भी दौर जारी है। माना जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत तक मेट्रो सेवाएं शुरू की जा सकती हैं।

सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मेट्रो कोच के भीतर इंतजाम कर लिए गए हैं। वहीं यात्रियों के स्टेशन में दाखिल होने की जरूरी शर्तों का पालन कराने की रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है। सुरक्षा में मुस्तैद सीआईएसएफ कर्मी फिलहाल मेट्रो स्टेशनों पर ही रात बिता रहे हैं।
वहीं कंस्ट्रक्शन साइट पर भी श्रमिक कार्यों में जुट गए हैं। तमाम गतिविधियों पर डीएमआरसी के सभी विभागों की निगाहें टिकी हुईं हैं। अब इंतजार है तो सरकार की ओर से मिलने वाली हरी झंडी का। हालांकि मेट्रो का संचालन शुरू होने के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

 

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: