मुख्य अथिति सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा ने समस्या समाधान का दिया आश्वासन

लखनऊ। अखिल भारतीय केंद्रीय जीएसटी (CGST) निरीक्षक संघ का आज 21वां द्विवार्षिक सम्मलेन आयोजित किया गयाI

सम्मलेन में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपीनाथ, महासचिव अनुभूति चटर्जी तथा देश के सभी राज्यों से आये निरीक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया I

सम्मलेन में मुख्य अतिथि के रूप में  BJP सांसद  भानू प्रताप सिंह वर्मा, लोक सभा क्षेत्र जालौन गरौठा भोगनीपुर, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे I

इस महासभा में निरीक्षक वर्ग ने अपनी मुख्य समस्याओं जैसे पूरे सेवा काल में केवल एक प्रमोशन का मिलना, विभाग में ढांचागत सुविधाओं की कमी, पर्याप्त स्टाफ का ना होना, इंटर कमिश्नरेट ट्रान्सफर में प्रतिबंध आदि के बारे में सांसद वर्मा जी को अवगत कराया एवं उनसे समस्यायों के समाधान के लिए उचित प्रयास करने का अनुग्रह किया I

इसके साथ ही साथ सांसद वर्मा जी को विभाग द्वारा बिना किसी आधार या नियम के समूह ‘क’ के अधिकारयों द्वारा समूह ‘ख’ व ‘ग’ के कर्मचारियों को जबरन यूनीफोर्म पहनाए जाने के मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाश में लाने का भी अनुरोध किया I

हाल ही में विभाग में GST के मद्देनजर कैडर रिस्ट्रक्चरिंग होने जा रही है और संघ की मांग है की यह रिस्ट्रक्चरिंग इस तरह की जाये कि इसमें निरीक्षकों पुरे सेवा काल को कम से कम पांच पदोन्नति मिल सकें और प्रत्येक जोन को प्रयाप्त संख्या बल मिल सके ताकि कर संग्रह का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके और GST संग्रह में बढ़ोत्तरी की जा सके I

संघ के राष्ट्रीय महासचिव अनुुुभूूती चटर्जी ने कहा इस समय निरीक्षक केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर में कई जिम्मेदारियों का किसी उपयुक्त संसाधन के बिना निर्वहन कर रहे हैं और उनकी समस्याओं का कोई भी निराकरण उच्च अधिकारियों द्वारा न तो किया जाता है न ही समस्याओं को ऊपर मंत्रालय के संज्ञान में आने दिया जाता है I

लखनऊ सर्किल के अध्यक्ष के. के. कुशवाहा ने कहा की विभाग में निरीक्षक वर्ग अपनी पूर्ण क्षमताओं के साथ कार्य करना चाहते हैं जिसके लिए विभाग में सही माहौल और संसाधनों की आवश्यक्यता है एवं कर्मचारियों में विश्वास लाना जरुरी है जिससे वो अपनी क्षमता का पूर्ण योगदान कर-संचय के कार्य में कर सकें I

निरीक्षक संगठन लखनऊ सर्किल के महासचिव अभिजात श्रीवास्तव ने लोकतान्त्रिक मूल्यों पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी कर्मचारी संगठन का ये कर्तव्य हैं कि वो अपने विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनैतिकता के खिलाफ आवाज़ उठायें और विभाग से सामंतवादी तत्त्वों को ख़त्म कर एक प्रदर्शन, नैतिकता, प्रोत्साहन और भागीदारी वाली व्यवस्था की ओर बढ़ सके।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर विभाग में IRS संवर्ग के सभी बड़े पदों पर प्रभुत्व को लोक विभाग के लिए अनुपयुक्त बताया और भ्रष्टाचार, अनैतिकता और अक्षमता का मुख्य कारण बताया और सांसद वर्मा जी को अवगत कराया कि लोक विभाग की आतंरिक कार्यप्रणाली जब तक लोकतान्त्रिक नहीं होगी तब तक विभाग लोक सेवा में वांछित प्रदर्शन नहीं कर पायेगा।

सांसद वर्मा जी ने सभी समस्यायों को सुना और उन्हें संबंधित मंत्रालय को पहुचाने एवं जरुरत पड़ने पर संसद की चर्चा पटल पर रखने का आश्वसान दिया I

इस महासभा में निरीक्षक संघ के इसके अलावा अखिल भारतीय निरीक्षक संघ के नए पदाधिकारियों का चुनाव महासभा द्वारा 22.02.2020 को  किया जायेगा I

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: