शिमला, लेह-मनाली राजमार्ग पर बनाई जा रही 8.8 किलोमीटर लंबी रोहतांग सुरंग अगले छह महीने में चालू हो सकती है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में एक बैठक के दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से कहा कि अगले साल मई तक सुरंग को चालू करने का प्रयास किया जाएगा।

देश की सबसे लंबी सड़क सुरंगों में से एक रोहतांग सुरंग हिमालय के पूर्वी पीर पंजाल रेंज में रोहतांग दर्रे के नीचे 10,171 फुट की ऊंचाई पर बनाई जा रही है।

यह मनाली और जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति के प्रशासनिक केंद्र केलांग के बीच की दूरी को लगभग 45 किलोमीटर कम कर देगी।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: