कोलकाता, फर्जी योजनाओं के जरिये पैसा जुटाने के आरोप में गिरफ्तार पैलेन समूह के प्रमुख अपूर्व साहा को यहां की बिधाननगर अदालत ने सीबीआई की ट्रांजिट हिरासत में भेज दिया।

साहा को कोलकाता स्थित सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा ने मंगलवार को 574 करोड़ रुपये के पोंजी घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।

अदालत ने पैलेन समूह के प्रमुख को दो नवंबर तक जांच एजेंसी की ट्रांजिट हिरासत में भेजा। हिरासत की अवधि पूरी होने पर साहा को उत्तरी दिनाजपुर स्थित इस्लामपुर की नियमित अदालत में पेश किया जाएगा।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि साहा ने अन्य के साथ मिलकर करीब 574 करोड़ रुपये गैर कानूनी योजनाओं के जरिये लोगों से एकत्र किए।

गौरतलब है कि सीबीआई सारदा और रोज़ वैली पोंजी कंपनियों के खिलाफ जांच कर रही है जिसने भारी मुनाफे का वादा कर लोगों से धन का निवेश कराया।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: