नयी दिल्ली, पिछले वित्त वर्ष में बैंक जालसाजी के मामले बढ़ने से जुड़ी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की रिपोर्ट और अर्थव्यवस्था में सुस्ती को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था की स्थिति पर श्वेत पत्र लाए और वित्तीय आपातकाल घोषित करे।

पार्टी प्रवक्ता गौरव बल्लभ और जयवीर शेरगिल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार देश की अर्थव्यवस्था और बैंकिंग प्रणाली को नष्ट कर रही है।

शेरगिल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस मांग करती है कि देश में वित्तीय आपातकाल घोषित किया जाए।’’

उन्होंने यह मांग फिर दोहराई कि केंद्र सरकार अर्थव्यवस्था की स्थिति पर श्वेत पत्र लाए।

बैंक धोखाधड़ी से जुड़ी रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने यह सवाल भी किया कि क्या यह करदाताओं को लूटने का परोक्षा रास्ता है?

दरअसल, आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले साल बैंकों द्वारा सूचित धोखाधड़ी के मामलों में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत वृद्धि हुई जबकि धोखाधड़ी की राशि 73.8 प्रतिशत बढ़कर 71,542.93 करोड़ रुपये तक पहुंच गयी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2018-19 में बैंकिंग क्षेत्र ने 71,542.93 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के 6,801 मामलों की रिपोर्ट की। इससे पहले वित्त वर्ष 2017-18 में यह आंकड़ा 5,916 मामलों का था और इसमें धोखाधड़ी की राशि 41,167.04 करोड़ रुपये थी।

One thought on “वित्तीय आपातकाल घोषित करे सरकार: कांग्रेस”
  1. I’m gone tto tll my lttle brother, thhat he should also pay a visit thus webppage on regulzr bbasis tto take upcated frim latest reports.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *