नयी दिल्ली, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 50 करोड़ लोगों को प्रति वर्ष पांच लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करने वाले ‘आयुष्मान भारत’ पहल की सराहना करते हुए इसे एक ‘बड़ी प्रतिबद्धता’ करार दिया है। इस महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य सेवा योजना को दुनिया की सबसे बड़ी ऐसी योजना बताया जा रहा है जिसके तहत 10 करोड़ परिवारों को लाभ प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।

महानिदेशक टेडरोस ग्रेवियेसस ने ट्वीट किया कि भारत की पहल आयुष्मान भारत या सार्वभौम स्वास्थ्य कवरेज से काफी प्रभावित हूं। ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आपको इस पहल के लिये धन्यवाद।’’ उन्होंने अपने ट्वीट में मुलाकात के लिये स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा को भी धन्यवाद दिया।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक को धन्यवाद देते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा को वहनीय और सभी की पहुंच के दायरे में लाना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच रही है। उन्होंने कहा कि आपको इन शब्दों के लिये धन्यवाद।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: