जकार्ता, भारत की स्टार फर्राटा धाविका दुती चंद ने आज यहां 18वें एशियाई खेलों में महिला 100 मीटर दौड़ का रजत पदक जीता जो देश का इन खेलों में 20 साल में पहला पदक है। सातवें नंबर की लेन में दौड़ रही दुती ने 11 .32 सेकेंड का समय लिया जो 11 .29 सेकेंड के उनके राष्ट्रीय रिकार्ड से मामूली रूप से कम है।

बहरीन की ओडियोंग एडिडियोंग ने करीबी मुकाबले में 11 .30 सेकेंड के समय के साथ सोने का तमगा जीता जबकि चीन की वेई योंगली ने 11 .33 सेकेंड के समय से कांस्य पदक हासिल किया।

ओड़िशा की 22 साल की दुती अपने पहले एशियाई खेलों में हिस्सा ले रही हैं। आईएएएफ ने 2014 में अपनी हाइपरएंड्रोगेनिजम नीति के तहत उन्हें निलंबित कर दिया था लेकिन उन्हें खेल पंचाट में अपील दायर की और इस मामले में जीत दर्ज करते हुए वापसी की। हाल में आईएएएफ के संशोधित नियम के तहत दुती हाइपरएंड्रोगेनिजम नीति के दायरे से बाहर रही जिससे उन्हें अपना करियर आगे बढ़ाने का मौका मिला। भारत ने एशियाई खेलों की 100 मीटर महिला दौड़ में पिछली बार 1998 में पदक जीता था जब रिचा मिस्त्री कांस्य पदक जीतने में सफल रही थी।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: