नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास के मामले में दुनिया में भारत को अव्वल बनाने के अपने सपने को लोगों के सामने रखा। उन्होंने कहा कि वह भारत को उन देशों से आगे ले जाने को व्याकुल हैं, जो फिलहाल हमसे आगे निकल चुके हैं।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हर भारतीय को आवास, बिजली कनेक्शन, जल, शौचालय, किफायती स्वास्थ्य सेवा तथा बीमा कवर उपलब्ध कराने को प्रयासरत हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि हर भारतीय के पास अपना घर हो, हर भारतीय के घर में बिजली कनेक्शन हो, हर भारतीय की रसोई धुआं मुक्त हो, हर भारतीय के घर में जरूरत के मुताबिक जल पहुंचे, हर भारतीय के घर में शौचालय हो, हर भारतीय अपने मनचाहे क्षेत्र में कुशलता हासिल कर सके, हर भारतीय को अच्छी औऱ किफायती दर में स्वास्थ्य सेवा सुलभ हो और हर भारतीय को बीमा का सुरक्षा कवच मिले।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ मैं बेसब्र हूं, क्योंकि जो देश हमसे आगे निकल चुके हैं, हमें उनसे भी आगे जाना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं बेचैन हूं, हमारे बच्चों के विकास में बाधा बने कुपोषण से देश को मुक्त कराने के लिये। मैं व्याकुल हूं, देश के हर गरीब तक समुचित स्वास्थ कवर पहुंचाने के लिए, ताकि वो बीमारी से लड़ सके। मैं व्यग्र हूं, अपने नागरिकों की जीवन की गुणवत्ता को सुधारने के लिए।’’

मोदी ने कहा कि वह अधीर हैं क्योंकि हमें ज्ञान-आधारित चौथी औद्योगिक क्रांति की अगुवाई करनी है। वह आतुर हैं क्योंकि चाहते हैं कि देश अपनी क्षमताओं और संसाधनों का पूरा लाभ उठाए।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: