ढाका, भारत ने बांग्लादेश की राजधानी में दुनिया के अपने सबसे बड़े वीजा केंद्र का उद्घाटन किया है। इससे आवेदकों की प्रतीक्षा अवधि में कमी आएगी। ‘ बीडीन्यूज ’ की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश से सबसे अधिक लोग भारत आते हैं। पिछले साल , भारत ने करीब 14 लाख बांग्लादेशी नागरिकों को वीजा जारी किया था। तीन दिवसीय दौरे पर बांग्लादेश पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष असदुज्जमां खान के साथ केंद्र का उद्घाटन किया।
यह नया वीजा केंद्र ढाका के जमुना फ्यूचर पार्क में 18,5000 वर्ग फुट वाणिज्यिक क्षेत्र में बना है। यह विश्वभर में भारत का और संभवत : कहीं का भी सबसे बड़ा केंद्र है। इसके बाद ढाका में सभी मौजूदा केंद्रों को बंद कर दिया जाएगा। इस मौके पर गृहमंत्री ने बांग्लादेशी नागरिकों को पांच वर्ष में कई बार आने के लिए पर्यटन वीजा (मल्टिपल एंट्री वीजा) प्रदान करने की घोषणा की। सिंह ने कहा कि वीजा आवेदन जमा करने के लिए मौजूदा ई – टोकन (नियुक्ति) प्रणाली की वापसी की घोषणा भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *