CBI का बड़ा खुलासा: रिश्वत लेते पकड़ा गया DIG हरचरण भुल्लर निकला करोड़ों का मालिक

0
DIG Harcharan Bhullar

चंडीगढ़/रूपनगर | पंजाब पुलिस के DIG हरचरण भुल्लर पर सीबीआई का शिकंजा कस गया है। गुरुवार को CBI ने उन्हें 5 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। शुरुआती जांच में ही DIG की भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी निकलीं कि जांच एजेंसी के अफसर भी दंग रह गए।

करोड़ों की बरामदगी, गिनती अभी जारी

CBI की छापेमारी में DIG और उसके सहयोगी के ठिकानों से अब तक 5 करोड़ रुपये से अधिक नकद, 1.5 किलो सोना, 22 महंगी घड़ियां, और 40 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। इसके अलावा मर्सिडीज और ऑडी जैसी लग्जरी कारों की चाबियां, कई फ्लैटों और जमीन के कागजात, तथा लॉकर की चाबियां भी जब्त की गईं।
CBI सूत्रों के मुताबिक, नकदी की गिनती अब भी जारी है, और बरामद रकम का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

8 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप

CBI की जांच शिकायत पर आधारित थी, जिसमें कहा गया कि DIG ने एक कारोबारी से 8 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी ताकि उसके खिलाफ दर्ज FIR को “सेटल” किया जा सके। रिश्वत की रकम उसके एक करीबी के ज़रिए ली जा रही थी।

जाल बिछाकर किया गया ट्रैप

CBI ने शिकायत की पुष्टि के बाद चंडीगढ़ के सेक्टर-21 में जाल बिछाया। जैसे ही DIG का करीबी 5 लाख रुपये ले रहा था, टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद CBI ने DIG को भी एक कंट्रोल्ड कॉल पर पकड़ा, जिसमें उसने रिश्वत मिलने की पुष्टि की।
थोड़ी देर बाद रूपनगर के अपने ऑफिस से DIG हरचरण भुल्लर को गिरफ्तार कर लिया गया।

तलाशी में और खुलासे

CBI की तलाशी में DIG के घर से मिली—

  • ₹5 करोड़ नकद (गिनती जारी)

  • 1.5 किलो सोना-जेवरात

  • मर्सिडीज, ऑडी जैसी लग्जरी कारों की चाबियां

  • कई प्रॉपर्टी और फ्लैट के कागजात

  • 22 महंगी घड़ियां

  • हथियारों का जखीरा (रिवॉल्वर, पिस्तौल, एयर गन, गोला-बारूद)

वहीं, मध्यस्थ के घर से भी ₹21 लाख नकद मिले हैं।
CBI ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें 17 अक्टूबर 2025 को अदालत में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *