पूर्वोत्तर रेलवे की पहली अमृत भारत ट्रेन छपरा जं. स्टेशन से चलने को तैयार

पूर्वोत्तर रेलवे की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat) का शुभारंभ 29 सितंबर को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी 05133 छपरा-दिल्ली (आनंद बिहार टर्मिनल) उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर किया।
माननीय रेल मंत्री @AshwiniVaishnaw जी एवं बिहार के
माननीय उप मुख्यमंत्री @samrat4bjp जी ने आज 3 #AmritBharatExpress सहित कुल 7 नई रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। #RailInfra4Bihar pic.twitter.com/5SkHNKzpmY— East Central Railway (@ECRlyHJP) September 29, 2025
इसके अतिरिक्त 29 सितंबर को ही 05587 दरभंगा-मदार (अजमेर) अमृत भारत उद्घाटन विशेष गाड़ी चलाई जाएगी। ये गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन हैं।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गोरखपुर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 29 सितंबर यानी सोमवार को चलने वाली 05133 छपरा-आनंद बिहार टर्मिनल उद्घाटन विशेष गाड़ी छपरा से 11.00 बजे प्रस्थान कर सिवान से 12.00 बजे, थावे से 12.35 बजे, तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल तथा दूसरे दिन इटावा से चलकर आनंद विहार टर्मिनल 08.00 बजे पहुंचेगी।
बताया कि इन अमृत भारत उद्घाटन विशेष गाड़ियों में शयनयान श्रेणी के आठ, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, पैंट्रीकार के एक तथा एलएसएलआरडी के दो कोचों सहित कुल 22 कोच लगाया जाएगा। अमृत भारत एक्सप्रेस ने यात्रियों एवं विशेषकर मध्यम वर्ग का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया है।