पूरे बिहार में चुनाव लडे़गे: ओबैसी

बिहार चुनाव को लेकर सीमांचल न्याय यात्रा पर निकले । AIMIM चीफ असदुद्दीन ओबैसी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब 6 सीट नहीं बल्कि अपने हक के लिए ओवैसी पूरे बिहार में चुनाव लड़ सकता है। RJD चीफ लालू यादव और तेजस्वी यादव को घेरते हुए ओवैसी ने कहा बिहार में BJP को सत्ता से बेदखल करने को लेकर महागठबंधन में शामिल होने के लिए राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद को दो बार खत लिखा । लेकिन लालू यादव और तेजस्वी यादव उसे दजरअंदाज करते रहे।
ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजद ने । AIMIM के चार विधायकों को तोड़ कर अपनी पार्टी में शामिल कर हमें कमजोर करने की नाकाम साजिश रची। इसके बावजूद । AIMIM महागठबंधन में शामिल होकर RJD के साथ चुनाव लड़ने को तैयार है। लेकिन लालू-तेजस्वी यादव ऐसा नहीं चाहते है।
ओवैसी ने कहा कि लालू-तेजस्वी नहीं चाहते हैं कि सीमांचल के लोगों को उनका वाजिब हक मिले, और क्षेत्र का विकास हो। शुक्रवार को सीमांचल न्याय यात्रा के तहत डगरूआ के बरसौनी और डगरूआ में रोड शो के बाद बेलगच्छी पुरब चौक मैदान में सभा को संबोधित करने के दौरान ये बातें कहीं। । AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब तक जिंदा रहूंगा। खुद को सीमांचल से अलग नहीं करूंगा। आज फिर दोहरा रहा हूं कि सीमांचल को हक दिलाना मेरी प्राथमिकता में शुमार है। उन्होंने कहा कि मजलिस की देन है कि आज संसद हो या बिहार विधानसभा दोनों ही जगह सीमांचल का नाम लिया जा रहा है।
AIMIM से राजद में शामिल हुए चारों विधायक को गद्दार कहते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि । AIMIM की वजह से विधायक बने और चारों ने पीठ में छुरा घोंप कर सीमांचल की आवाम के साथ धोखा किया। सभा को । AIMIM प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरूल ईमान, आदिल हसन, गुलाम सरवर, जिला अध्यक्ष प्रवेज नाज, मुख्तार आलम, मुखिया जिला संघ अध्यक्ष शमशाद आलम, जिला परिषद अध्यक्ष वाहिदा सरवर एवं नद्दीम अख्तर आदि ने भी संबोधित किया।