राकांपा का राष्ट्रीय सम्मेलन 28 को
नयी दिल्ली, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आगामी 28 और 29 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित किया गया है। पार्टी की ओर से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार सम्मेलन के पहले दिन पार्टी कार्यकारिणी की बैठक होगी। इसकी अध्यक्षता पार्टी प्रमुख शरद पवार करेंगे।
राकांपा की कार्यकारिणी के सदस्य एस आर कोहली ने बताया कि सम्मेलन के दूसरे दिन 29 अगस्त को विभिन्न प्रांतों के पार्टी प्रतिनिधियों का सम्मेलन होगा। इसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर विचार विमर्श किया जायेगा।

