बीएसएफ और पाक रेंजर्स ने फ्लैग बैठक की

0

जम्मू, जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स की कमांडर स्तर की फ्लैग बैठक हुई।बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ पाकिस्तान के तरफ चुंगी सीमा चौकी के पास बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स ने एक सेक्टर कमांडर स्तर की बैठक की। उन्होंने कहा कि बैठक की शुरूआत अच्छे माहौल में हुई तथा यह सामान्य मुद्दों को हल करने और शांति बरकरार रखने पर केन्द्रित थी। अधिकारी ने बताया कि आज की बैठक बाधा रहित माहौल का निर्माण कर सकती है खासतौर पर सीमा पर
उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के कमांडरों ने सरहद की रखवाली करने वाले बलों के बीच विश्वास बहाली के लिए हर स्तर पर वार्ता की सहमति जताई।

सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ के विशेष आग्रह पर यह बैठक सुबह 10 बजकर 40 मिनट से 11 बजकर 45 मिनट तक चली। फ्लैग बैठक में बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय पलौरा में डीआईजी पीएस धीमान, 192 बीएसएफ में कमांडेंट अमरवीर सिंह और 80 बीएसएफ में कमांडेंट हैप्पी वर्मा समेत विभिन्न अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *