केरल बारिश : 12 और एनडीआरएफ टीमें भेजी गयी

0

नयी दिल्ली, केन्द्र ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 12 नयी टीमों को आज बारिश और बाढ़ से प्रभावित केरल राज्य भेजा है। बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली और गांधीनगर (गुजरात) से छह-छह टीमों को आज विमान के जरिए तिरूवनंतपुरम पहुंचाया गया। संघीय आपदा आपात बल की चार टीमों को कल केरल भेजा गया है और इसके साथ ही राज्य में एनडीआरएफ की कुल 18 टीम हो गयी हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि इडुक्की, एर्नाकुलम, पलक्कड, अलप्पुझा, कोझीकोड, वायनाड, त्रिशूर और पथनमथिट्टा के बाढ़ प्रभावित इलाकों में टीमों को तैनात किया गया है। एनडीआरएफ की एक टीम में करीब 45 सदस्य होते हैं।

उन्होंने बताया कि बारिश एवं बाढ़ के कारण बुरी तरह प्रभावित राज्य में अब तक एनडीआरएफ की टीमों ने सात लोगों को बचाया है और 685 लोगों को बाहर निकाला है। केरल में भारी बारिश के कारण अब तक 72 लोगों की जान गयी है और कोच्चि हवाई अड्डे को शनिवार तक के लिए बंद कर दिया गया है। राज्य के 14 जिलों में से 12 में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *