Asia Cup 2025 Prize Money: पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया हुई मालामाल

0
Asia Cup 2025

दुबई: भारतीय टीम ने रविवार को एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराते हुए नौवीं बार ट्रॉफी अपने नाम की. पहलगाम आतंकवादी हमले और उसके बाद भारत सरकार के ऑपरेशन सिंदूर के बैकग्राउंड में पूरे टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच तनाव रहा. भारत ने पाकिस्तान से पूरे टूर्नामेंट में हाथ नहीं मिलाया ये ड्रामा फाइनल और फाइनल के बाद भी चलता रहा.

रात 12 बजे भारत की जीत के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी करीब सवा घंटे देरी से शुरू हुई, क्योंकि भारतीय टीम ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से एशिया कप ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया.

10 पॉइंट में समझें क्या-क्या हुआ?

-मोहसिन नकवी पुरस्कार वितरण समारोह शुरू होने से पहले एक तरफ खड़े थे और भारतीय खिलाड़ी 15 गज के भीतर खड़े थे. उन्होंने अपनी जगहों से हटने से इनकार कर दिया और समारोह में देरी होती गई.
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पहले ही तय कर लिया था कि नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे. नकवी जैसे ही स्टेज में आए दर्शकों से भारतीय फैंस ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाने शुरू कर दिए.
-मोहसिन नकवी जैसे ही स्टेज पर आए, उन्हें बताया गया कि भारतीय टीम उनसे ट्रॉफी नहीं लेगी और वह जबरदस्ती करेंगे तो आधिकारिक विरोध दर्ज किया जाएगा. नकवी इंतजार करते रहे और अचानक आयोजकों में से कोई ट्रॉफी ड्रेसिंग रूम के भीतर ले गया.
-मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी टीम एक घंटे बाद तक ड्रेसिंग रूम से बाहर नहीं आई. सिर्फ पीसीबी अध्यक्ष नकवी अकेले खड़े होकर शर्मिंदगी झेलते रहे. करीब 55 मिनट बाद जब पाकिस्तानी टीम बाहर आई तो दर्शकों ने ‘इंडिया इंडिया’ के नारे लगाए.
-भारत के ट्रॉफी लेने से इनकार के बाद एसीसी हेड मोहसिन नकवी एशिया कप की ट्रॉफी अपने साथ लेकर चलते बने. चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम को ट्रॉफी न मिलने से बीसीसीआई काफी नाराज है. नवंबर में होने वाली अगली आईसीसी मीटिंग में मोहसिन नकवी के खिलाफ नाराजगी जताएगा.
-बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने टीम के इनकार को सही ठहराते हुए कहा कि ऐसे किसी व्यक्ति से भारतीय टीम ट्रॉफी नहीं ले सकती जो ‘देश के खिलाफ युद्ध छेड़ रहा हो’. नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष होने के साथ अपने देश के गृहमंत्री भी हैं.
-एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार के बाद भारतीय टीम को एशिया कप नहीं दिए जाने पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा कि विजयी टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई हो. लेकिन मेरे लिए मेरे खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ ही असली ट्रॉफी है.’
-सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप से मिलने वाली पूरी मैच फीस भारतीय सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को दान कर दी. भारतीय खिलाड़ियों को टी-20 प्रारूप में हर मैच में चार लाख रुपये मिलते हैं यानी टूर्नामेंट के सात मैच के लिए सूर्यकुमार को 28 लाख रूपये मिलेंगे.
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए अभिषेक यादव ने बिना नाम लिए शाहीन शाह अफरीदी की बेइज्जती कर दी. अभिषेक ने प्राइज सेरेमनी के दौरान कहा कि- मेरे पास एक योजना थी. चाहे स्पिनर हो, तेज गेंदबाज या कोई भी प्रीमियर तेज गेंदबाज (मुस्कुराते हुए)… मेरे दिमाग में यह बात थी कि मुझे पहली गेंद से ही अटैक करना है. प्रीमियर तेज गेंदबाज से अभिषेक का मतलब शाहीन ही थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *