लखनऊ। एसआर ग्लोबल इंस्टीट्यूट बीकेटी लखनऊ में ‘‘जनशक्ति सेवा सम्मान’’ के द्वितीय संस्करण का आयोजन किया गया। समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रहे 121 जनसेवियों को सम्मानित किया गया। जनशक्ति सेवा सम्मान प्रोग्राम की आयोजक सामाजिक संस्था मां गायत्री जन सेवा संस्थान और नीशू वेलफेयर फाउंडेशन रही। मुख्य अतिथि के तौर पर दिनेश प्रताप सिंह उद्यान मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार शामिल हुए।

कार्यक्रम संरक्षक व अध्यक्ष पवन सिंह चैहान (एमएलसी) चेयरमैन एसआर ग्रुप्स व संरक्षक आरके चतुर्वेदी (पूर्व आई जी उत्तर प्रदेश पुलिस), संरक्षक- मुकेश बहादुर सिंह वरिष्ठ समाजसेवी व व्यवसायी (चेयरमैन इंडो अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स), तो वहीं अति विशिष्ट अतिथियों में मुकेश शर्मा एमएलसी व नगर अध्यक्ष भाजपा, विशिष्ट अतिथियों में योगेश शुक्ला विधायक बक्शी का तालाब, शाम्भवी सिंह समाजसेविका अमेठी रियासत, श्रीकृष्ण लोधी जिलाध्यक्ष भाजपा लखनऊ, पीयुष सिंह चैहान वाईस चेयरमैन एसआर ग्रुप, अरुण सिंह ‘गप्पू’ चेयरमैन बीकेटी, मोहित सिंह चैहान पूर्व ब्लॉक प्रमुख बीकेटी, कैनविज टाइम्स के संपादक व एडीटर राकेश कुमार पाण्डेय सन्तोष श्रीवास्तव क्षेत्रीय सह संयोजक भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ व डायरेक्टर नीलांश ग्रुप, संजय सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता लखनऊ, समीर शेख समाजसेवी व सीएमडी ड्रीम्ज ग्रुप व शामिल हुए।

कार्यक्रम के आयोजक अरूण प्रताप सिंह अध्यक्ष मां गायत्री जन सेवा संस्थान व संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ भाजपा महानगर लखनऊ व गुंजन वर्मा अध्यक्षा नीशू वेलफेयर फाउंडेशन व सहसंयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ भाजपा हैं। कार्यक्रम का संयोजन मुकेश मिश्रा क्षेत्रीय संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ, डॉ. नितिका सिंह गौर युवा समाजसेविका, सीमा राय ने किया।

कार्यक्रम की शुरूआत द्वीप प्रज्जवलन से हुई जिसे मुख्य अतिथि दिनेश प्रताप सिंह उद्यान मंत्री व एमएलसी पवन सिंह चैहान के साथ सभी विशिष्ट व अति विशिष्ट अतिथियों ने किया। इसके बाद गणेश वंदना की प्रस्तुति स्वरा त्रिपाठी द्वारा की गई। फिर समाज में अपने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य कर रहे 121 समाजसेवियों का सम्मान प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र देकर किया गया।

आयोजक अरूण प्रताप सिंह और गुंजन वर्मा ने बताया कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले सभी लोग सरकारी अवार्डों तक नहीं पहुंच पाते हैं ऐसे में हमारी संस्थाएं ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करके उन्हें वह सम्मान और पहचान देता है ताकि उन्हें उनके कार्यों का सम्मान मिल सके।

जून महीने में ही पुलिसकर्मियों, पत्रकारों और समाजसेवियों का सम्मान किया गया था। मुख्य अतिथि दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि आयोजक दोनों संस्थाएं बेहतर कार्य कर रहीं है और साथ ही साथ अन्य संस्थाओं के कार्यों का सम्मान करना सबसे बड़ी बात है।

एमएलसी पवन सिंह चैहान ने कहा कि समाज को बेहतर बनाने में एनजीओ का महत्तवपूर्ण रोल होता है और मां गायत्री जनसेवा संस्थान और नीशु वेलफेयर फाउंडेशन हमेशा ही समाज में बेहतर प्रदर्शन कर रहीं हैं। मेरा सभी ऐसी संस्थाओं को पूरा सहयोग रहता है।

कार्यक्रम का संचालन एंकर प्रदीप कुमार शुक्ला ने कुशलतापूर्वक किया। कार्यक्रम में सहयोगिता संदीप शुक्ला, मोना वर्मा, रोली जायसवाल, विनय दुबे, नीरज यादव रूद्र प्रताप वाजपेयी, नीलम श्रीवास्तव, मनीष पंडित व उत्तम पोरवाल व मंथन कुशवाहा ने निभाई।

कार्यक्रम के अंत में अरूण प्रताप सिंह व गुंजन वर्मा ने आए समस्त अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर हम सब मिलकर साथ कार्य करें तो बहुत हद तक समाज के वांक्षित लोगों की मदद की जा सकती है।

Leave a Reply