लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन महाविद्यालय की कर्मठ प्राचार्य प्रो. सुमन गुप्ता द्वारा किया गया। उन्होंने छत्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए योग के लाभ के बारे में बताया। साथ ही उन्हें प्रतिदिन योग से जुड़े रहने हेतु प्रोत्साहित किया। योग शिक्षक के रूप में कु. आकांक्षा यादव उपस्थित रहीं। महाविद्यालय के उत्साहित प्राध्यापकों डा मो तारिक, डा. दीप्ति सोनकर, डा. कल्पना सिंह, डा. शुकंतला गिरि, डा. रेखा वर्मा, डा. रीना गुप्ता, डा. अजीत कुमार, डा. रश्मि यादव, डा. दिग्विजय, डा. देवर्षि, डा. प्रमोद, डा. पूनम, डा. श्वेता, डा. उमा, डा. विनय,  डा. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. अखिलेंद्र मिश्र व समस्त कर्मचारियों एवम् छात्र/छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। महाविद्यालय में आज 105 लोगों ने योग के विभिन्न आसनों जैसे सूर्यनमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, गोमुख आसन,अनुलोम-विलोम, कपालभाति इत्यादि का योगाभ्यास किया। कार्यक्रम संचालन/ संयोजन डॉ गुंजन शाही द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: