UPSC Topper 2021: लोक सेवा आयोग ने  (UPSC) आज सिविल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में श्रुति शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक 1 और अंकिता अग्रावल ने ऑल इंडिया रैंक 2 और गामिनी सिंगला ने ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल किया है। पहले तीनों स्थानों पर लड़कियां काबिज हैं। श्रुति  सेंट स्टीफंस कॉलेज की छात्रा हैं।जामिया के रेजिडेंशियल कोचिंग से श्रुति शर्मा ने सिविल सर्विस परीक्षा की कोचिंग ली है। सफल उम्मीदवारों को पीएम मोदी ने भी बधाई दी है। आपको बता दें कि इस परीक्षा में 685 उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए यूपीएससी ने सफल घोषित किया है। इनमें जनरल में 244, ईडब्लूएस में 73, ओबीसी में 203, एससी 105 और एसटी वर्ग में 60 उम्मीदवार शामिल हैं।  रिजल्ट अभ्यर्थी अपना परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकेंगे। परीक्षार्थियों के मार्क्स रिजल्ट की घोषणा के करीब 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि इससे पहले आयोग ने 17 मार्च को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी किया था। मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के इंटरव्यू 5 अप्रैल से 26 मई 2022 तक लिए गए। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 भर्ती के माध्यम से सिविल सेवकों के 712 पदों को भरा जाएगा।  औरंगाबाद की शुभ्रा शर्मा ने यूपीएससी की परीक्षा में 197वीं रैंक की हासिल, पिछली बार भी इन्हें सफलता मिली थी। किशनगंज के डुमरिया मध्य विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका जूही कुमारी के पुत्र राज कृष्णा का यूपीएससी में चयन। इन्हें 168 वां रैंक मिला है

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: