मुंबई, अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने नकारात्मकता से दूर रहने और मानसिक स्वास्थ्य की हिफाजत के लिये शनिवार को अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया।

सिन्हा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह जानकारी दी।

उन्होंने लिखा, ‘अपने मानसिक स्वास्थ्य को बचाने के लिये पहला कदम नकारात्मकता से दूरी बनाना है। आजकल ट्विटर के जरिये यह नकारात्मकता फैलाई जा रही है। चलो, मैं अपना अकाउंट निष्क्रिय कर रही हूं, अलविदा।’

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के कमेंट सेक्शन को भी निष्क्रिय कर दिया है।

इससे पहले, इस सप्ताह की शुरुआत में फिल्मकार शशांक खैतान ने भी ट्विटर को अलविदा कहते हुए इसे नफरत और नकारात्मकता फैलाने का अड्डा करार दिया था।

इस बीच, सुशांत सिंह राजपूत की आकस्मिक मौत के मद्देनजर भाई-भतीजावाद के आरोप झेल रहे फिल्मकार करण जौहर ट्विटर पर फिल्म जगत के अधिकतर लोगों को अनफॉलो कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *