बांदा (उत्तर प्रदेश), महोबा में कोरोना वायरस से संक्रमित एक बैंक कर्मचारी की झांसी में इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को मौत हो गयी।

चित्रकूटधाम मंडल बांदा के आयुक्त गौरव दयाल ने बताया, ‘‘महोबा जिला मुख्यालय के सुभाषनगर निवासी बैंक कर्मचारी रणविजय (35) को लिवर (यकृत) की बीमारी के चलते महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी में 10 मई को भर्ती करवाया गया। कोरोना वायरस संक्रमण के लिए जांच में बुधवार, 13 मई को उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई।’’

उन्होंने बताया, ‘‘रणविजय को वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गयी।’’

आयुक्त ने बताया, ‘‘रणविजय की मौत के के बाद महोबा जिला प्रशासन को अत्यधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।”

कोविड-19 से महोबा में यह पहली मौत है। इससे पहले दो स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुएथे, लेकिन इलाज के बाद दोनों संक्रमण मुक्त हो गए हैं।

About The Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: